मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलवानी की दो छात्राओं को मिला जिले की टॉप टेन सूची में स्थान, सभी ने दी शुभकामनाएं - रायसेन में दो टॉपर

रायसेन जिले के पुष्पा हाई स्कूल सिलवानी की 2 छात्राओं ने जिले की टॉप टेन सूची में स्थान हासिल किया है. दोनों ही छात्राओं को उनके परिजनों, गुरुजनों, सहपाठियों ने शुभकामनाएं दी हैं.

Two students of Silvani found a place in the list of top ten in raisen
सिलवानी के दो छात्राओं ने पाया टॉप टेन की सूची में स्थान

By

Published : Jul 4, 2020, 7:51 PM IST

रायसेन।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है. जिसमें पुष्पा हाई स्कूल सिलवानी की 2 छात्राओं ने जिले की टॉप टेन सूची में स्थान हासिल किया है. दोनों ही छात्राओं को उनके परिजनों, गुरुजनों, सहपाठियों ने शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

नगर के निजी चिकित्सक तुलसीराम साहू की बेटी आशी साहू ने 300 सौ में से 295 अंक प्राप्त कर जिले की टॉप टेन सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है. आशी साहू ने बताया कि वो प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती हैं और वो डॉक्टर बनना चाहती हैं. जिले की सूची में तीसरा स्थान नगर के अधिवक्ता दीपेश समैया की बेटी प्रीत समैया ने प्राप्त किया है. प्रीत समैया ने 300 अंक में से 294 अंक प्राप्त किए हैं. प्रीत समैया ने बताया कि वह नोट्स बनाकर प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती हैं. आशी का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर कलेक्टर बनने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details