रायसेन। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठन द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. ये आयोजन दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में किया गया है, जिसमें तहसील भर से किसान अपने-अपने ट्रैक्टर को लेकर पहुंचे.
किसान आंदोलन के समर्थन में निकली तिरंगा रैली - तिरंगा यात्रा
दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में रायसेन के किसानों ने तिरंगा रैली निकाली.
तिरंगा रैली
ये रैली भोपाल-सागर मार्ग से होते हुए सहजपुर गांव पहुंची. इस दौरान लगभग 300 से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल है. किसान हेमंत कुमार गुर्जर का कहना है कि ये तिरंगा यात्रा धरने पर बैठे किसान भाईयों के लिए है. सरकार ये गलत फहमी में न रहे कि किसान अलग है. किसान एक ही है.
Last Updated : Jan 26, 2021, 3:34 PM IST