रायसेन। रायसेन-भोपाल मार्ग पर बड़ा हदासा हुआ है. जाखा के पुराने पुल से स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली बेतवा नदी में गिर गया. गनीमत रही की किसी तरह कि अनहोनी नहीं हुई. ट्रैक्टर चला रहे शख्स अवध नारायण मीणा ने किसी तरह ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई.
गनीमत रही किसान की बच गई जान, पुल से बेतवा नदी में गिरा ट्रैक्टर बहा - उमरावगंज पुलिस
रायसेन जिले स्थित जाखा पुल पर 42 बोरियां खाद ले जा रहा वाहन बेतवा नदी में गिर गया. वाहन चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
ट्रैक्टर कि खोजबीन में गोताखोर
उमरावगंज पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली ढूंढ़ने कि कोशिश की पर पानी के तेज बहाव के कारण वो पता लगाने में नाकाम रहे.
थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि अवध नारायण मीणा रायसेन से 42 बोरियां खाद लेकर अपने खेत जा रहा था, तभी जाखा के पुराने पुल पर स्टेरिंग फेल होने की वजह से हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गए .