रायसेन। प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. कुछ इलाकों में जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए छूट भी दी गई है. लेकिन इन सबके बावजूद रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने एलाउंसमेंट कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि, अगर लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.
रायसेन के सिलवानी में लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, पुलिस ने चेतावनी
प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते सभी जिलों में लॉकडाउन किया गया है. वहीं कुछ इलाकों में जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए कुछ छूट भी दी गई है. लेकिन इन सबके बावजूद रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
Breaking News
इस दौरान थाना प्रभारी ने दुकानदारों से है कहा कि, वो दुकान पर आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा, इसके बावजूद भी जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी
.