रायसेन। मध्य प्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के कर्मचारी ने कृषि उपज मंडी परिसर में रखी गेहूं बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव कर दिया, जिसकी शिकायत तहसीलदार से की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने जांच करवाई, जिसमें गेंहू की नमी 14 प्रतिशत से अधिक पाई गई.
वेयर हाउस में रखे गेहूं में दवा की जगह कर्मचारी ने मिलाया पानी, तहसीलदार ने की कार्रवाई - spraying water in wheat
कृषि मंडी परिसर में रखी गेहूं की बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जांच में गेंहू की नमी 14 प्रतिशत से अधिक पाई गई.
वेअर हाउस में रखें गेहूं में दवा की जगह पानी का कर रहे छिड़काव
कृषि मंडी परिसर में रखे गेहूं की खरीदी मई माह में की गई थी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि 5 माह में नमी की मात्रा कम होनी चाहिए थी, लेकिन नमी कम होने के स्थान पर नमी का प्रतिशत बढ़ गया. मौके पर पहुंची कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता वंजारी व नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाने के साथ ही स्प्रे करने वाले अस्थाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नायब तहसीलदार कविराज मेहरा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन व पंचनामा तहसीलदार को सौंपा जाएगा.