रायसेन। सिलवानी विधायक और पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने सोमवार को विधायक और सांसद निधि से पानी के टैंकरों का वितरण किया, उन्होंने टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन पंचायतों को दिए पानी के टैंकर
रायसेन। सिलवानी विधायक और पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने सोमवार को विधायक और सांसद निधि से पानी के टैंकरों का वितरण किया, उन्होंने टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन पंचायतों को दिए पानी के टैंकर
सियरमऊ, प्रतापगढ़ जैथारी, चंदन पिपरिया खमरिया मानपुर अमगवा, बेरूआ, बीकलपुरु, डाबरी देवरी हतनापुर, करतौली, मानकवाड़ा, प्रतापगढ़, रामपुरा कला, साईं खेड़ा में पानी के टैंकरों का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि, क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या को लेकर कई शिकायतें आ रही थीं. जिसके बाद सांसद और विधायक निधि के द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है. पानी की समस्या को लेकर जहां से भी शिकायतें आ रही हैं, उनको भी देखा जा रहा है.
जो हैंडपंप बंद पड़े हैं और जो योजनाएं बंद हैं, उनको भी जल्द से जल्द चालू किया जाएगा. सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारियों की समीक्षा की गई है, जिन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही की जा रही है उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.