मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, ठेकेदार और सब इंजीनियर पर मिलीभगत का संदेह - ठेकेदार

रायसेन जिले की सिलवानी नगर पंचायत में CC रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार और नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर नितिन कुमार मीणा पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है.

सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार

By

Published : Apr 15, 2019, 9:20 AM IST

रायसेन| जिले की सिलवानी नगर पंचायत में शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. CC रोड निर्माण में ठेकेदार और नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर नितिन कुमार मीणा पर घटिया मटीरियल इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. शहरवासियों ने नपा अध्यक्ष मुकेश राय पर घटिया और स्तरहीन काम कराने के आरोप लगाए हैं.

सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार

वार्ड के रहवासियों का कहना है कि कॉलेज के रोड का काम अभी तक आधा-अधूरा पड़ा है. रोड की गिट्टियां उखड़ रही हैं. शहरवासियों ने गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य की शिकायत सिलवानी एसडीएम से की है. साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यपालन यंत्री से भी जांच कर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है. शहरवासियों का कहना है कि अगर अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की, तो इसकी शिकायत रायसेन कलेक्टर के पास की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details