रायसेन। जहां एक ओर शासन प्रशासन कोरोना के रोकथाम के लिए लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान गोहत्या की शर्मनाक घटना सामने आई थी, जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. रायसेन के उदयपुरा में आज साधुसंत और सभी समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.
गोहत्या के विरोध में साधु संत और कई संगठनों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
रायसेन के उदयपुरा में गोहत्या के आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर साधुसंत और सभी समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
साधु संत और कई संगठनों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
बता दें कि रायसेन जिले के उदयपुरा में 26 अप्रैल से लापता एक गाय के 27 अप्रैल की सुबह कुछ अंग कटे मिले थे, जिससे आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने कि मांग की गई थी. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते घटना से आक्रोशित साधु संत एवं सभी समाज के लोगो ने एसडीएम ब्रजेंद्र रावत और एसडीओपी को ज्ञापन देकर शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.