रायसेन। सिलवानी नगर के बजरंग चौराहा पर हिन्दु उत्सव समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी मिलन समारोह रखा गया, जिसमें सभी नगरवासी उपस्थित हुए, जहां पर सभी ने डीजे की धुन पर डांस कर होली के गानों का आनंद उठाया.
रंग पंचमी पर डीजे की धुन पर थिरके लोग, एक दूसरे को लगाया रंग - rang panchami celebrated with zeal
रायसेन के सिलवानी में रंग पंचमी के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी.
धूमधाम से मनाई रंग पंचमी
कार्यक्रम के पहले एक दूसरे को गुलाल लगाकर और तिलक लगाकर सभी ने रंग पंचमी की बधाई दी और देश प्रदेश में खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की.