रायसेन।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बम्होरी पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन में महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किए. साथ में मुख्यमंत्री ने भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी किया. साथ ही उन्होंने 328 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव क्षेत्र, के विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे.
किसानों की डाली जाएगी बीमा राशिःइस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में सालाना 15 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे. वहीं, 13 जून को कार्यक्रम में 2100 करोड़ रुपये की ब्याज माफी किसानों के खातों में डाले जाएंगे. साथ ही किसानों की बीमा राशि डाली जाएगी. शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के मेधावी छात्रों को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है. हर महिला समूह को पैसा दिलवाएंगे. इसको लेकर कलेक्टर को दिए निर्देश हैं कि सभी महिलाओं को समूह में शामिल करें. इसके लिए अभियान चलाएं.