रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के जंगल क्षेत्र में जसरथ बाबा की गुफा स्थित है. कहा जाता है कि इनकी तपस्या से प्रसन्न हो भगवान विष्णु अपने वाहन गरुड़ के साथ यहां पहुँचे थे.अपने भक्त को आशीर्वाद देने. ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा है ये देव स्थल. दावा किया जाता है वर्षो पूर्व इस गुफा में बारात की बारात समा गई थी. कहते हैं जो जाता है वो वापस नहीं आ पाता. यह पहाड़ी 10 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली है. और इसे जसरथी की पहाड़ी और जसरथ की टेकरी नाम से जाना जाता है.
पर्यटकों के लिए बड़वानी जिला बना आर्कषण का केन्द्र
रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के जंगल क्षेत्र में 2500 फिट ऊपर इस पहाड़ी पर जसरथ जी एवं हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है. कई रोचक कथाएं जुड़ी हैं इस धार्मिक स्थल से. कहते हैं यहां पर शक्ति माता की मूर्ति जंगल में थी. लोगों को दुर्गम स्थान तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ती थी. अपनी परेशानियों से पार पाने के लिए लोगों ने मूर्ति को दूसरी जगह स्थापित कर दिया, लेकिन लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा जब मूर्ति अपने पुरानी जगह पुन स्थापित हो गईं.