रायसेन:सलामतपुर थाना क्षेत्र में बारात में डांस करते हुए दो पक्षों में धक्का मुक्की को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बलवे का मामला दर्ज किया है. यह घटना सलामतपुर थाना क्षेत्र के मांदा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, आठ लोगों ने छुरी और डंडों से पांच लोगों के साथ बलवा कर मारपीट कर घटना को अंजाम दे दिया गया. सभी घायलों को सांची स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
Raisen News: बारात में डांस के दौरान धका-मुक्की को लेकर मारपीट, 5 घायल, मामला दर्ज - Raisen News
रायसेन के ग्राम मांदा में बारात आई थी. बारात में डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज कर किया है.
Also Read:अपराध से जुड़ी अन्य खबरें
- Betul Murder Case: मुलताई में युवती की गला रेतकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव
- Indore Murder: शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़े कर नाले में फेंके, जानें-2 साल बाद कैसे खुला राज
- Panna Crime News: 40 साल के शख्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
- शादी के दौरान गायब हुई थी 9 साल की बच्ची, जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिला शव, दुष्कर्म और हत्या की आशंका
जानिए पूरी घटना:सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बुधवार को रातातलाई सलामतपुर से सचिन अहिरवार की बारात गांव मांदा गई थी. गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे बारात में डांस करते समय कुछ युवकों के बीच धक्का मुक्की हो गई. जिसने लड़ाई का रूप ले लिया. बेसर कालोनी के लगभग आठ युवकों ने छुरी, डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर दी. सभी घायलों को इलाज के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. पुलिस ने फरियादी अमित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 4 नामजद सहित अन्य 4 लोगों के खिलाफ बलवे का मामला दर्ज किया है.