मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen Accident News: आवास योजना होने के बाद भी गांव में था कच्चा मकान, दीवार ढ़हने से 4 की मौत, चार घायल - Raisen latest news

रायसेन में कच्चा मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसके बाद मकान के मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. (Raisen Accident News) (Raisen House Collapsed Due To Heavy Rain)

Raisen Accident News House Collapsed Due To Heavy Rain
रायसेन में दीवार ढ़हने से 4 की मौत

By

Published : Jun 26, 2022, 9:15 PM IST

रायसेन।कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. हादसे के बाद से ही गांव में मातम छा गया, जिसके बाद मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. (Raisen Accident News) (Raisen House Collapsed Due To Heavy Rain)

तेज बारिश के बाद ढ़हा मकान:हादसे की जानकारी लगते ही एसडीओपी राजेंद्र तिवारी और तहसीलदार रामजी वर्मा सिविल अस्पताल पहुंचे, इस दौरान राजेंद्र तिवारी ने बताया कि "तहसील मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित चंदन पिपरिया गांव में दोपहर के समय हुई करीब 2 घंटे की जोरदार बारिश के बाद गांव के अंदर स्थित विश्राम अहिरवार के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार ढ़हने से नीचे खड़े 4 लोगों की दबने से मौत हो गई वहीं 4 घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है, वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."

मकान ढ़हने से इनकी हुई मौत:एसडीओपी राजेंद्र तिवारी बताया कि "दीवार गिरने से उसकी चपेट में आए अखिलेश अहिरवार (22 साल), संध्या अहिरवार (8 साल), आशीष उर्फ रितिक अहिरवार (5 साल) और पूनम उर्फ पूर्वा अहिरवार (14 साल) की दबने से मोत हो गई. वहीं रोशनी अहिरवार (17 साल), रंजना अहिरवार (16 साल), शिवानी (14 साल) और मान कुंअर (19 साल) घायल हैं, जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में जारी है."

Bhopal Accident : भोपाल में हादसा, तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

आवास योजना होने के बाद भी गांव में था कच्चा मकानः केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना चलाई जाकर गरीब पात्र परिवारो को योजना का लाभ देकर पक्का मकान बनाए जा रहे हैं, इसके लिए तय राशि भी दी जा रही हैं. बावजूद इसके गांव में कच्चा मकान मौजूद था जो कि हादसे का कारण बना और 4 जिंदगियों की मौत का कारण बना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details