रायसेन।कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. हादसे के बाद से ही गांव में मातम छा गया, जिसके बाद मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. (Raisen Accident News) (Raisen House Collapsed Due To Heavy Rain)
तेज बारिश के बाद ढ़हा मकान:हादसे की जानकारी लगते ही एसडीओपी राजेंद्र तिवारी और तहसीलदार रामजी वर्मा सिविल अस्पताल पहुंचे, इस दौरान राजेंद्र तिवारी ने बताया कि "तहसील मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित चंदन पिपरिया गांव में दोपहर के समय हुई करीब 2 घंटे की जोरदार बारिश के बाद गांव के अंदर स्थित विश्राम अहिरवार के कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार ढ़हने से नीचे खड़े 4 लोगों की दबने से मौत हो गई वहीं 4 घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है, वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."