रायसेन।प्राप्त जानकारी के अनुसार, RS ट्रैवल्स की बस नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम बारहबडा से गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर लौट रही थी. गुरुवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर बस दो पलटी खाकर पलट गई. तीर्थ यात्रियों ने बताया कि इस बस में 40 यात्री सवार थे. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची और जन सहयोग से यात्रियों को बस से निकल कर एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया.
Raisen Accident News: तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 यात्री घायल, 4 गंभीर - एमपी हिंदी न्यूज
रायसेन के सिलवानी में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. सुबह 10 बजे गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर लौट रही बस राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट के मोड़ पर पलट गई. बस में सवार यात्रियों में कई को मामूली एवं 4 को गंभीर चोट आई हैं.
तीर्थ यात्रियों से भरी पलटी
(अपडेट जारी है)
Last Updated : Jan 26, 2023, 1:46 PM IST