मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी का ये किसान है स्पेशल, राष्ट्रपति कर चुके हैं तारीफ - महाराज सिंह लोधी

रायसेन जिले के नयाखेड़ा गांव के किसान ने किया कृषि यंत्र का निर्माण, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसान महाराज सिंह लोधी को सम्मानित किया.

कृषि यंत्र का निर्माण

By

Published : Mar 24, 2019, 2:54 PM IST

रायसेन। मेरे देश की धरती सोना उगले-उगले हीरे मोती...मनोज कुमार की फिल्म उपकार का ये गाना... जिस बंजर भूमि पर भी किसान सोना उगा देता है लेकिन इसी अन्नदाता पर कभी मौसम की मार है तो कभी प्रकृति की बेरूखी का सामना... कई दिक्कतों, कई समस्याओं से जूझता अन्नदाता, लेकिन इन सबके बावजूद रायसेन जिले के नयाखेड़ा गांव के किसान ने वो कर दिखाया है जिसे देखकर किसानों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है, एक ऐसा कृषि यंत्र का निर्माण किया है, जो उपकरणों की कमी से जूझ रहे अन्नदाताओं के लिए वरदान साबित हुआ है.

कृषि यंत्र का निर्माण

तस्वीरों में जो आप कल्टीवेटर देख रहे है वो कोई आम कल्टीवेटर नहीं है, थ्री इन वन फार्मूले पर बना है. इस विशेष कल्टीवेटर को महराज सिंह लोधी ने अपने साथी प्रमोद दुबे के साथ मिलकर 3 महीने में तैयार किया है. इस कल्टीवेटर की खासियत है कि तीन बार की जुताई का काम ये कल्टीवेटर एक बार में ही कर देगा.

कृषि यंत्र का निर्माण

किसान के बेटे महाराज सिंह लोधी ने जिस कल्टीवेटर का निर्माण किया है उससे किसानों की कई समस्याओं का समाधान तो होगा ही साथ ही जुताई करने में लगने वाली लागत भी कम होगी. महाराज सिहं अपनी इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मानित हुए हैं. इतना ही नहीं, इस कल्टीवेटर को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने भी मान्यता दी है.

तीन महीने की कड़ी मेहनत से बना ये "बाहुप्लाऊ" कल्टीवेटर अन्नदाताओं की कई समस्याओं को हल कर देगा.इसकी कीमत 50 हजार रुपये रखी गयी है. बहरहाल, इस उपकरण की बदौलत किसानों की लागत तो कम होगी ही साथ ही समय भी बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details