मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना लाइन में लगे गर्भवती महिलाएं कर सकेंगी मतदान, आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहा पंजीयन

रायसेन में जागरूकता अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाएं अपना मतदान बिना किसी परेशानी के कर सकेंगी. वे बिना लाइन में लगे अपने मत का उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए आगंनबाड़ी केंद्रों में ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गया है.

गर्भवती महिलाएं कर सकेंगी मतदान

By

Published : Apr 26, 2019, 2:22 PM IST

रायसेन। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन जोर-शोर से लगा है. इसी कड़ी में महिला बाल विकास परियोजना सांची द्वारा एक नई पहल की जा रही है. जहां गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पास का इंतजाम किया जा रहा है.


इस पास के जरिए गर्भवती महिलाएं बिना लाइन में लगे अपना मतदान कर सकेंगी. इससे मतदान प्रतिशत तो बढ़ेगा ही, वहीं गर्भवती महिलाएं भी बिना लाइन में लगे और बिना परेशान हुए अपना मतदान कर सकेंगी. महिला बाल विकास सांची द्वारा महिलाओं का पंजीयन आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑनलाइन किया जा रहा है.

गर्भवती महिलाएं कर सकेंगी मतदान


साथ ही लोगों को पंजीयन करने की जानकारी भी दी जा रही है. जिससे वे खुद भी अपने मोबाइल द्वारा पंजीयन कर सकेंगे. पंजीयन करने के बाद मतदान के लिए गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए विशेष पास बन जाएगा. प्रशासन की इस पहल से गर्भवती और धात्री महिलाओं में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details