मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, सर्वे करने आए इंजीनियर के साथ जमकर मारपीट

रायसेन के सिलवानी गैरतगंज पर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि इसमें घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका सर्वे करने के लिए जब इंजीनियर मौके पर पहुंचे, तो एजेंसी के कर्मचारी ने उनके साथ जमकर मारपीट की.

फोरलेन पर हो रहा घटिया निर्माण

By

Published : Nov 21, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:59 AM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी गैरतगंज पर फोरलेन के निर्माण का काम कैप कान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. इसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है. इसका निर्माण कार्य लगभग 12 करोड़ से अधिक की राशि से किया जाएगा. अब फोरलेन सड़क बनाने वाली एजेंसी पर सड़क, पुलिया और नाली बनाने में घटिया क्वॉलिटी के सामान का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल

इसका सर्वे करने के लिए जब इंजीनियर संजय कुमार अहिरवार पहुंचे, तो घटिया सामान के इस्तेमाल करने को गलत बताया. इस पर एजेंसी के कर्मचारी ने आपत्ति जताते हुए इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि वे किसी तरह जान बचाकर सिलवानी थाने पहुंचे. उनका मेडिकल करवा लिया गया है. इंजीनियर ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले उन पर दबाव बनाया गया कि वे घटिया क्वॉलिटी के सामान की बात को किसी से नहीं कहें. पीड़ित के मुताबिक उन पर ठेकेदार और अधिकारियों ने दबाव डाला कि वे रिपोर्ट नहीं दर्ज कराएं.

Last Updated : Nov 21, 2019, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details