मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: एम्बुलेंस चालकों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन - अभिवादन

रायसेन में थाना कोतवाली टीआई ने एम्बुलेंस चालकों को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. साथ ही कहा की 108 एम्बुलेंस का स्टाफ सेवा में हमेशा तत्पर है.

Greeting ambulance drivers with flower garlands
एम्बुलेंस चालकों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन

By

Published : Apr 8, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:55 AM IST

रायसेन। जिले में मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे 7 दिन तत्पर रहने वाले एम्बुलेंस 108 कर्मियों का पुलिस द्वारा फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर जिगित्सा हेल्थ केयर के मैनेजर तरूण सिंह ने कहा कि 108 एम्बुलेंस का स्टाफ सेवा में हमेशा तत्पर है, इसके के अलावा वर्तमान में हेल्प लाइन 104 सेवा भी प्रारंभ की है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सलाह घर बैठे प्राप्त की जा सकती है. इस अवसर पर रायसेन 108 प्रभारी नरेश मालवीय सहित एम्बुलेंस के चालक और पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद था. वहीं पर मौजूद फायर बिग्रेड सेवा के कर्मचारियों का भी अभिनंदन भी किया गया.

एम्बुलेंस चालकों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन

108 एम्बुलेंस के पायलट और पैरामेडिकल स्टॉफ का हौसला अफजाई करने के लिए रायसेन थाना कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्दू सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों ने एम्बुलेंस चालकों को पुष्प माला पहनाकर अभिवादन किया. एम्बुलेंस के कर्मचारी बिना थके बिना रूके मरीजों के लिए तत्परता के साथ काम कर रहे हैं. जिससे कई मरीजों को समय पर उपचार मिलने पर नई जिदंगी मिली है.

रायसेन में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां सबसे पहले डाक्टर हैं जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना के मरीजों का उपचार कर रहे हैं, वहीं लोग कोरोना की चपेट में ना आ जाएं इसके लिए पुलिस द्वारा शहर के चौक चौराहों से लेकर मोहल्लों में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पहरा दे रही है. सफाईकर्मी जो लगातार साफ सफाई करते हुए कोरोना के वायरस को खत्म करने के लिए सेनेटाइज करने का काम रहे हैं. इसके अलावा कोरोना के मरीजों एवं अन्य मरीजों को त्वरित उपचार मिल पाए इसके लिए 24 घंटे 7 दिन निरंतर हर परिस्थिति में मरीजों की सेवा में 108 एम्बुलेंस मुस्तैद है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details