मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 20, 2020, 3:44 PM IST

ETV Bharat / state

रायसेन में बिना मास्क बाहर घूमने पर लगा जुर्माना, मिली चेतावनी

रायसेन के बेगमगंज में नगरीय निकाय और पुलिस टीम ने बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर जुर्माना लगाया है. प्रदेश सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है.

Action on not applying mask
मास्क नही लगाने पर हुई कार्रवाई

रायसेन। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया है, जो लोग मास्क नहीं लगाएंगे, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. इस नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए जुर्माना वसूलने का अधिकार नगरीय निकायों को दिया गया है. इसी के चलते जिले के बेगमगंज में मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई. नगर पालिका अधिकारी और पुलिस विभाग के सहयोग से मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला गया.

मास्क नहीं लगाने पर हुई कार्रवाई

नगर पालिका CMO ने कहा कि नगर में कई बार लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार करने के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, मास्क नहीं लगाने वाले 25 लोगों पर 100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना वसूला गया है. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि शहर में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. वरना प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details