रायसेन।जिले की सिलवानी तहसील में ठेकेदार की लापवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. साईं खेड़ा से सोजनी धाम तक के लिए बनाई गई सड़क पर ठेकेदार ने साईं खेड़ा के पास से पीली मिट्टी उठाई है, जो कि अवैध भी हो सकती है. उस मिट्टी को उठाने के दौरान डंपर से सड़क पर काफी मात्रा में मिट्टी गिर गई है, जिस वजह से मंगलवार को सोजनी धाम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ठेकेदार की लापरवाही से लोग परेशान - सिलवानी तहसील
रायसेन में ठेकेदार की लापरवाही के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लापरवाही से लोग परेशान
पढ़ें-ग्वालियर में 15 विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया
सोजानी धाम के पास सड़क पर गिरी मिट्टी पर पानी की बौछारों के कारण फिसलन आ गई. जिस कारण धाम जा रहे श्रद्धालुओं और उनके वाहनों का फिसलना जारी रहा. सड़क पर फिसलन के कारण कई लोगों के वाहन फिसले वहीं, कई लोग घायल भी हो गए.