रायसेन। सिलवानी थाना अंतर्गत पुददर में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं एक घायल हो गया है. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी है.
आपसी विवाद में एक युवक की मौत,एक घायल, पुलिस जांच में जुटी
सिलवानी थाना अंतर्गत पुददर में आपसी विवाद में चले लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ी मेंं एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं एक घायल हो गया है.
घटना सोमवार की है जब रेशमलाल आदिवासी शाम 4 बजे कुल्हाड़ी लेकर शारदा बाई के घर के दरबाजे में गाली गलोज करने लगा और रघुवीर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया, पलटवार में शारदाबाई के पति ने पत्थर और डंडे से रेशमलाल पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया की शारदाबाई की रिपोर्ट पर रेशमलाल के विरुद्ध जानलेवा हमला का प्रकरण एवं रेशमलाल आदिवासी के परिजनों की रिपोर्ट पर शारदा बाई पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है, जांच के बाद मामला साफ होगा..