रायसेन।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में स्कूल सहित सभी संस्थाएं बंद हैं. इसके बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों से फीस ली जा रही है. इसको लेकर NSUI ने कड़ा विरोध जताया है. NSUI के विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें छात्रों की तीन माह की फीस माफ करने की मांग की गई है.
NSUI ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, तीन माह की स्कूल फीस माफ करने की मांग
रायसेन जिले में NSUI के विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें छात्रों की तीन माह की स्कूल फीस माफ करने की मांग की गई है.
उन्होंने मांग की है कि, कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन से लोग पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस विपदा की घड़ी में स्कूल की फीस का बोझ बना हुआ है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में सरकार को सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की 3 माह की फीस माफ करनी चाहिए. जिससे पालकों को काफी हद तक राहत मिलेगी.
लॉकडाउन के चलते कई लोगो के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में स्कूल की फीस देना उनके लिए बड़ा मुश्किल है. इसके बाद भी प्राइवेट संस्थानों द्वारा ऑनलाइन ऑनलाइन क्लास के नाम पर लगातार फीस वसूली की जा रही है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गरीब पालकों को अपने छात्र के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है. ऐसे में अब छात्र फीस माफी की मांग उठा रहे हैं.