मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शमशान की भूमि पर रहने वाले घुमक्कड़ जाति को प्रशासन ने थमाया नोटिस, लोगों ने एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार - गैरतगंज तहसील

रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील में शमशान भूमि के पास रहने वाले घुमक्कड़ जाति के लोगों ने भूमि से हटाए जाने के विरोध में कलेक्टर के नाम एक लिखित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है.

घुमक्कड़ जाति के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 3, 2019, 2:11 AM IST

रायसेन। गैरतगंज तहसील में शमशान भूमि के पास रहने वाले घुमक्कड़ जाति के लोगों को प्रशासन ने हटाने का नोटिस जारी किया है. इससे परेशान होकर घुमक्कड़ जाति के सैकड़ों लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

घुमक्कड़ जाति के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
घुमक्कड़ जाति के लोग बीस-पच्चीस सालों से शमशान भूमि पर निवास कर रहे हैं, जिसे प्रशासन ने हटने का नोटिस जारी किया है. ज्ञापन सौंपने के बाद घुमक्कड़ जाति के लोगों ने तहसील कार्यालय में भूमि का जुर्माना भी जमा करने की बात कही है. उनका कहना है कि भले ही प्रशासन उन्हे जेल ही क्यों न भेज दे, लेकिन वह जमीन नहीं छोड़ेंगे. वहीं एसपी का कहना है कि शमशान सरकारी जमीन है और उस पर अतिक्रमण होने को रोका जा रहा है. जो भी प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डालेगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details