MP सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का कलम बंद आंदोलन
रायसेन में मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
रायसेन।लंबे समय से मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज रायसेन में सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा पैदल मार्च निकालते हुए जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें व सहकारी संस्थाएं पूर्ण रुप से बंद रहेंगी. वहीं जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक वह कमल बंद काम को बंद रखेंगे.