मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, प्रशासन ने दी 4 लाख रुपये की मदद

रायसेन में जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दमोह में हल्की-फुल्की बारिश से फसलों को फायदा मिल सकता है.

man died due to lightning fal
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

By

Published : Dec 12, 2019, 11:19 PM IST

रायसेन/ दमोह। प्रदेश के कई जिलों के साथ रायसेन और दमोह में देर शाम बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश के शुरू होने के साथ मौसम और ठंडा हो गया. अभी कुछ दिन तक दिसंबर महीने में ठंडा मौसम नहीं होने से लोग परेशान थे, अब लोगों को बारिश के बाद ठंड का एहसास होने लगा है.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

वहीं रायसेन जिले के सगोनिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आदर्श मीणा के एक शख्स की मौत हो गई है, जिसकी उम्र 18 साल थी. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आरबीसी के तहत मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के निर्देश गिए है.

दूसरी तरफ आकाशीय बिजली गिरने से विदिशा जिले के सुरोद गांव के निवासी सौरभ को भोपाल रेफर कर दिया है. अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर जमा हो गई है.

ये पहली बार है कि दिसंबर महीने में ओले गिरे हैं. इससे काफी हद तक फसलों को नुकसान हुआ है. इसके साथ आवागमन प्रभावित हुआ है.

वहीं दमोह जिले में शाम से ही हल्की-फुल्की बारिश के साथ कोहरा और ठंड का वातावरण बना हुआ है. ऐसे हालात में बारिश के चलते किसानों को इसका लाभ मिल सकता है क्योंकि इससे फसलों को काफी फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details