मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: जल संसाधन विभाग में पदस्थ बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

बाड़ी जल संसाधन विभाग में पदस्थ बाबू को भोपाल की लोकायुक्त की टीम ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

By

Published : Sep 29, 2020, 5:11 PM IST

lokayukta-arrested-babu
लोकायुक्त की कार्रवाई

रायसेन।जिले के बाड़ी जल संसाधन विभाग में पदस्थ एक बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. बाबू द्वारका प्रसाद चौकसे को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस अफसर ने अपने ही विभाग से रिटायर हुए कर्मचारी रमेश मीणा से 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. रमेश मीणा की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर बाबू को गिरफ्तार किया है.

लोकायुक्त ने बाबू को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रमेश मीणा जल संसाधन विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ थे और उनको रिटायरमेंट का पैसा निकलना था. जिसके लिए बाबू द्वारका प्रसाद ने 11 हजार 500 रुपये की रिश्लत की मांग की थी. एक साल से परेशान रमेश ने भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की.

रिश्वत की मांग पर 8 हजार रुपये की एक किश्त का पैसा लोकायुक्त द्वारा रमेश को दिया गया. जिसके बाद रमेश ने बाबू के घर जाकर उसे पैसे दिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ द्वारका प्रसाद चौकसे को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details