मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने पटवारी पर लगाया गुमराह करने का आरोप - सोयाबीन की मुआवजा राशि

रायसेन में किसानों ने सोयाबीन की मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण पटवारी पर गुमराह करने के आरोप लगाते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा है.

submitted memorandum
ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jan 10, 2021, 10:51 PM IST

रायसेन।सोयाबीन की मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण किसानों ने SDM को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए किसान संगठन के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत घाना में कई किसानों को साल 2020 की मुआवजा राशि नहीं मिली है, जिस कारण वे यहां आए हैं. वहीं किसानों ने शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम चुरका के कई किसानों को भी मुआवजा राशि नहीं दी गई है. बार-बार पटवारी आश्वासन देते हैं, लेकिन राशि नहीं मिलती है.

ज्ञापन सौंपा

किसानों का कहना है कि पटवारी सतीश श्रीवास्तव करीब 10 दिन से किसानों को गुमराह कर रहे हैं. किसान रोज अपना काम छोड़कर पटवारी को ढूंढ रहे हैं लेकिन पटवारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं की जा रही है. वहीं किसानों ने आरोप लगाए हैं कि पटवारी ने पैसे लेने के बाद भी किसानों को लोन नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details