रायसेन। सिलवानी में एक बुजुर्ग किसान ने कर्ज से परेशान होकर जान दे दी. मृतक का नाम तुलसीराम साहू उम्र 60 वर्ष थी. किसान साहूकार से लिए कर्ज से परेशान था, जिसके चलते किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
कर्ज से परेशान किसान ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा साहूकार का नाम - एसआई गुलाब सिंह लकडा
सिलवानी में साहूकार के कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में जाने के लिए कलेक्टर व एसपी सिलवानी से गुजर रहे थे, इसी दौरान कलेक्टर को साईं खेड़ा में तुलसी राम साहू के फांसी लगाने की खबर मिली, जिसके बाद एसपी व कलेक्टर मौके पर पहुंच गए, उन्होंने इस मामले की जांच के लिए अधिकारियों को सिलवानी भेजा. कलेक्टर ने किसान के परिवार को सांत्वना दी कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा.
तुलसी राम साहू के बेटे ने बताया कि पिता के ऊपर व्यापारियों का कर्ज था, जिसके चलते उसके पिता ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच कर रहे एसआई गुलाब सिंह लकड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे साईं खेड़ा पहुंच गए थे, जहां पर मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और किसान के पास से सुसाइड नोट बरामद किया.