मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति, अधिकारी नहीं कर रहे मदद - वृद्धा पेंशन

70 वर्षीय फूल सिंह और उनकी पत्नी विमला बाई शासन से पेंशन पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है. लेकिन कोई भी अधिकारी इन बुजुर्गों की समस्या का समाधान करने में असमर्थ है.

Elderly couple wandering for pension
पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति

By

Published : Feb 4, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:03 PM IST

रायसेन।सरकार गरीब बुजुर्ग बेसहाराओं के लिए तमाम योजनाएं चलाती हैं. शासन की योजनाओं पर जिम्मेदार किस तरह पलीता लगाते है इसकी बानगी रायसेन जिले की सलामतपुर सुनारी पंचायत में देखने को मिली है. राजीव नगर निवासी 70 वर्षीय फूल सिंह और उनकी पत्नी विमला बाई शासन की योजनाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. जिम्मेदार श्वासन देकर बुजुर्गों को भगा देते है.

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति

दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति वृद्धा पेंशन के लिए सुनारी पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं. उम्र के 70 साल पार कर लिए इसके बावजूद भी यह बुजुर्ग दंपत्ति पेंशन से वंचित है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व इनके बेटे की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद यह बुजुर्ग दंपत्ति अकेले और बेसहारा है. इनको बुढ़ापे में सहारा देने वाला कोई नहीं है. यह बुजुर्ग दंपत्ति तो सिर्फ एक उदाहरण है इन जैसे ना जाने कितने गरीब बेसहारा बुजुर्ग लोग शासन की योजनाओं से वंचित है. सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है. जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से बेपरवाह बने हुए हैं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details