रायसेन। जिले में बारला के पास सोमवार देर रात सड़क हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई. ये दुर्घटना गाड़ी के सड़क से नीचे उतर कर पलटने के कारण हुआ था. गाड़ी में चालक के आलावा तीन और लोग मौजूद थे, जो घायल हो गए हैं. घटना करीब देर रात 12 बजे की है.
देर रात कार पलटने से ड्राइवर की मौत, तीन सवार जख्मी - Raisen Accident News
जिले में बारला के पास सोमवार देर रात सड़क हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई. ये दुर्घटना गाड़ी के सड़क से नीचे उतर कर पलटने के कारण हुआ था. गाड़ी में चालक के आलावा तीन और लोग मौजूद थे, जो घायल हो गए हैं.
घायल
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जहां मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कार में सवार ये चारों लोग रीवा से भोपाल जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. घायलों का इलाज जारी है.