मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश में बहे किसानों के 'सपने', चिंता में डूबे अन्नदाता - मौसम के बदले तेवर

मौसम के बदले तेवर ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम से रात तक हुई बेमौसम बारिश से फसल को काफी नुकसान हो रहा है.

crops are destroying due to rainfall
मौसम के बदले तेवर

By

Published : Mar 20, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:34 AM IST

रायसेन। मौसम के बदले तेवर ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. शुक्रवार शाम से रात तक हुई असमय बारिश से फसल को काफी नुकसान हो रहा है. बेमौसम बारिश से सब्जी की फसल तो प्रभावित हुई ही है, वहीं टमाटर के फूल झड़ने का डर भी बना हुआ है.

किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
जिले में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी है. शाम होते-होते तेज हवाओं ने अपना रुख अख्तियार करते हुए जोरदार बारिश शुरू कर दी. बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही हैं.

मौसम के बदले तेवर

जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं कम तो कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई है. किसानों ने बताया कि इस बेमौसम बारिश से उन्हें भारी नुकसान हो सकता है. किसान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. ऊपर से पिछले 2 दिन से शाम को हो रही बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल खराब हो रही है.

किसानों को नहीं मिल पा रही समय पर बिजली, फसलें हो रहीं प्रभावित

एक ओर जहां तेज बारिश से गेहूं का रंग उड़ जाने का डर किसानों को बना हुआ है, तो वहीं फसल का उचित दाम मिल पायेगा भी या नहीं इसकी चिंता भी उन्हें होने लगी है. शाम हुई तेज बारिश के बारे में स्टेशनरी व्यापारी देवेंद्र चौक बताते हैं कि हम व्यापारी कहीं न कहीं किसानों से ही जुड़े हुए हैं. बेमौसम बारिश से अगर किसानों को नुकसान होता है, तो कहीं न कहीं इसका सीधा प्रभाव हम व्यापारियों पर भी पड़ेगा.

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details