मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कंपनी पर ठेकेदारों ने लगाया आरोप, चहेतों को दिये जा रहे टेंडर

रायसेन में ठेकेदारों ने विद्युत वितरण कंपनी पर टेंडर वितरण में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कंपनी नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को सब स्टेशन पर होने वाले कार्यों का ठेका दे रही है. ठेकेदारों ने इसका विरोध दिया है.

विरोध जताते ठेकेदार

By

Published : Feb 8, 2019, 3:53 AM IST

रायसेन। जिला मुख्यालय के कार्यालय उप महाप्रबंधक संभाग, मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड रायसेन में बिजली ठेकेदारों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया है.

ठेकेदारों ने बिजली टेंडर प्रक्रिया में बिना अनुमति के संसोधन को लेकर और कई आरोप लगाए हैं. आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर टेंडर के माध्यम से चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं. ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुये कहा कि उच्चतम कमेटी के बिना ही मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रायसेन संभाग की टेंडर शाखा में टेंडरों को निरस्त कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि टेंडर बुलाने के बाद बिना निविदा के ही, नियमों को ताक पर रखकर लगभग 6 करोड़ से अधिक की राशि के सब स्टेशनों में विद्युत कार्य का ठेका अपने चहेते ठेकेदारों को देने का खेल चल रहा है. यह आरोप अ श्रेणी के पंजीकृत उन ठेकेदारों ने मीडिया के सामने लगाए हैं, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया से टेंडर तो किये थे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला.

जनसुनवाई में पहुंचे ठेकदार

गौरतलब है कि गुरुवार को 3 बार अनावश्यक तरीके से सब स्टेशनों में विद्युत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया निरस्त की करने की सूचना पटल पर सूचना चस्पा की गई और विद्युत कार्यों में बिना टेंडर प्रक्रिया के ही कार्य कराने की सूचना लगाई गई, जिससे भड़के हुए ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि टेंडर शाखा रायसेन द्वारा बिना टेंडर के ही खुले तौर पर चहेतों से कार्य कराने मंशा से ऐसा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details