रायसेन।नगर पालिका परिषद ने बाईपास रोड पर फिल्टर प्लांट बनाया है, जहां आए दिन नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदार पार्टी करते नजर आते हैं. हाल ही में एक बार फिर ठेकेदार और अधिकारी पार्टी करने पहुंचे. लेकिन इस बार पार्टी के रंग में भंग पड़ गया. पार्टी के दौरान ठेकेदार और अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात दैनिक वेतन भोगी से मारपीट कर दी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे ठेकेदार और एक नगर पालिका रायसेन इंजीनियर अधिकारी की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर करण सिंह रैकवार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अब करण सिंह रैकवार पर दबाव बनाकर मामला पूरी तरह दबाने की कोशिश की जा रही है.
मौके से मिली शराब की बोतलें