रायसेन।नामांकन दाखिल करने की तारीख के ऐलान के साथ ही, सभी प्रत्याशी लगातार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैे. कोई मुहूर्त के हिसाब से नामांकन जमा करने जा रहा है, तो वहीं कोई रैली निकालकर अपना वर्चस्व दिखा रहा है. वहीं मंगलवार को सांची विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है.
रायसेन: कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
रायसेन में कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी नामांकन दाखिल करने एसडीएम ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन सौंपा है.
मदन लाल चौधरी अपने समर्थकों और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ओर पूर्व जिला अध्यक्ष मुमताज खान के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां मदन लाल ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन जमा किया. वहीं बीते दिन बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी ने भी अपना नामांकन फार्म जमा किया है.
बता दें 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव है. वहीं 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. देखना यह होगा कि कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए प्रभुराम चौधरी को कैसे टक्कर देते हैं.