रायसेन। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों तथा वन अमले को वन अधिकार पट्टों के दावा प्रकरणों में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, कोई भी पात्र आदिवासी वन अधिकार पट्टे से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. कलेक्टर ने राजस्व अभियान की जानकारी लेते हुए आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों सहित नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन सहित राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए.
रायसेन: जिले के विकास एवं पट्टा कार्यों को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
जिले के सुल्तानपुर, बाड़ी तथा औबेदुल्लागंज में बैठक आयोजित कर वन अधिकार पट्टा, राजस्व अभियान सहित अन्य योजनाओं एवं सरकारी कामकाज की विस्तार से समीक्षा की गई
कलेक्टर ने अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति के दौरान शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. कलेक्टर ने पंचायत भवन सुंदरीकरण अभियान की जानकारी लेते हुए 15 जुलाई तक भवन के पुताई सहित अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे 'किल कोरोना' अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किए जाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि, 'किल कोरोना' अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है. इस अभियान के तहत सर्वे से कोई घर, कोई व्यक्ति न छूटे यह सुनिश्चित किया जाए.