मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर बस की छत पर यात्रा कर रहे बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - mp news

रायसेन में रोज सैकड़ों बच्चे बस की छत पर बैठकर स्कूल जाते हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद यातायात विभाग को बच्चों की जान की कोई परवाह नहीं है.

जान जोखिम में डालकर बस की छत पर यात्रा कर रहे बच्चे

By

Published : Sep 5, 2019, 11:45 PM IST

रायसेन।जिले में बस संचालक लगातार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. गैरतगंज में रोज करीब सैकड़ों बच्चे बस की छत में बैठकर यात्रा करते हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी शिकायत कई बार यातायात विभाग से की गई. इसके बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

जान जोखिम में डालकर बस की छत पर यात्रा कर रहे बच्चे


जिले में परिवहन व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. यातायात विभाग के अधिकारी किसी भी ओवरलोड वाहन, बिना परमिट की बस और बस की फिटनेस की चेकिंग तक नहीं करते हैं. परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी से जब इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई तो वो कार्यालय से नदारद मिले.


स्कूल जाने वाले बच्चों को बस के अंदर बैठने की जगह नहीं मिलती है, जिससे बस कंडक्टर इन्हें बस की छत पर बिठा देता है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details