मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल बैग उठाने की उम्र में कचरा उठा रहे बच्चे, ऐसे कैसे बढ़ेगा इंडिया - पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया

रायसेन को दीवानगंज में स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर कचरा बीनते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देश के उज्जवल भविष्य के सपने देखना बेकार है.

स्कूल बैग उठाने की उम्र में कचरा उठा रहे बच्चे

By

Published : Nov 3, 2019, 10:00 PM IST

रायसेन। 'पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया' यह नारा उस तस्वीर के आगे फीका पड़ता दिखाई देता है, जिसमें स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर बाल मजदूरी करते दिखाई देते हैं. इसे प्रशासन की उदासीनता कहें या बाल संरक्षण के प्रति लापरवाही. शिक्षा के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं बनती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर आकर सब फीकी पड़ जाती हैं.

स्कूल बैग उठाने की उम्र में कचरा उठा रहे बच्चे
रायसेन के दीवानगंज में एक घुमक्कड़ जाति का मोहल्ला है. सुबह जिस टाइम दूसरे घरों के बच्चे स्कूल के लिए हाथ में बसता लेकर निकलते हैं. इस मोहल्ले के बच्चे हाथ में थैला लेकर कचरा बीनने के लिए बाल मजदूरी करने जाते हैं. यह हाल है प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी की विधानसभा क्षेत्र का है. ऐसी तस्वीर को देखने के बाद 'पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया' जैसे अभियान खोखले नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details