स्कूल बैग उठाने की उम्र में कचरा उठा रहे बच्चे, ऐसे कैसे बढ़ेगा इंडिया - पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया
रायसेन को दीवानगंज में स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर कचरा बीनते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देश के उज्जवल भविष्य के सपने देखना बेकार है.
स्कूल बैग उठाने की उम्र में कचरा उठा रहे बच्चे
रायसेन। 'पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया' यह नारा उस तस्वीर के आगे फीका पड़ता दिखाई देता है, जिसमें स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर बाल मजदूरी करते दिखाई देते हैं. इसे प्रशासन की उदासीनता कहें या बाल संरक्षण के प्रति लापरवाही. शिक्षा के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं बनती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर आकर सब फीकी पड़ जाती हैं.