रायसेन।चिरायु अस्पताल में लगाए गए दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब आठ हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया. 250 से अधिक मरीजों को भोपाल में फ्री उपचार और ऑपरेशन के लिए चिह्नितकिया गया है. शिविर में कैंसर बीमारी से पीड़ित प्रकाश सिंह गौर की भी चिरायु अस्पताल में फ्री कीमोथेरेपी और इलाज किया जाएगा.
वह खेती कर परिवार का गुजारा करते हैं
प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके पास थोड़ी बहुत जमीन है, जिस पर वह खेती कर बमुश्किल परिवार का गुजारा होता है. बीमारी का पता चलने के बाद तो स्थिति और भी खराब हो गई है. अभी वह भोपाल के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. थोड़ी बहुत जो जमा पूंजी थी, वह भी इलाज में खर्च हो गई है. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि वह आगे क्या होगा. ऐसे स्थिति में जब उन्हें पता चला कि गैरतगंज में भोपाल के बड़े अस्पताल द्वारा फ्री चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है, तो वह भी अपने बेटे के साथ पुरानी सभी रिपोर्ट लेकर यहां आए. शिविर में पंजीयन कराने के बाद डॉक्टरों ने प्रकाश सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनकी पुरानी रिपोर्ट भी देखी. यहां प्रकाश की बीमारी को देखते हुए उनकी कीमोथेरेपी और उपचार निःशुल्क किया जाएगा. प्रकाश सिंह को भोपाल ले जाने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन ने की है.