रायसेन। शनिवार को सांची विधानसभा में जनसंवाद के लिए जा रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को रास्ते में आमखेड़ा गांव पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. कांग्रसियों ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंचम लाल सप्रे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री को दिखाए काले झंडे सांची पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके सांची थाने ले गई. आमखेड़ा पर मंत्री को काले झंडे दिखाए. वहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को बिकाऊ राम चौधरी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे भी दिखाए.
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि जनादेश को बेचने वाले लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाले मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के मंत्री बनने के बाद सांची में आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. आगे भी मंत्री का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
प्रदर्शन करने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंचम लाल सप्रे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सांची नगर अध्यक्ष सोनू जैन, सांची ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष राजपूत, अंकित मेहतो, संदीप शर्मा, अरमान अली दीवानगंज, कमलेश पासी, शोभाराम यादव, संदीप अहिरवार, विक्की कुशवाह, नितिन पटेल, राम बाबू सराठे, अमृत बाबू नरवारे एडवोकेट, इरफान खान, शक्ति मेहरा, संदीप अहिरवार आदि मौजूद रहे.