मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज - case registered at Sultanpur police station

रायसेन जिले के सुल्तानपुर में अपने खेत में काम कर रहे एक किसान पर गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. जिससे किसान ज्ञान सिंह को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जारी है. वहीं किसान ने मामले की शिकायत सुल्तानपुर थाने में की गई है.

attacked-farmer-with-axe-and-baton-in-raisen
किसान पर कुल्हाड़ी और डंडों से किया हमला

By

Published : May 15, 2020, 8:33 AM IST

Updated : May 15, 2020, 3:55 PM IST

रायसेन।खेत में काम कर रहे एक किसान पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है. किसान को गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल किसान ज्ञान सिंह का इलाज जारी है. इस घटना की शिकायत सुल्तानपुर थाने में की गई है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

किसान पर कुल्हाड़ी और डंडों से किया हमला

सुल्तानपुर के ग्राम धुरेन पिपलिया में अपने खेत पर काम कर रहे किसान ज्ञान सिंह पर गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले से किसान के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. किसान के बेटे और अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जान बचाई और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर भेजा. जहां किसान ज्ञान सिंह का इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि, किसान अपने खेत में मूंग की बोई हुई फसल को देखने गया था, तभी हमलावरों ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ज्ञान सिंह ने इसका विरोध किया, तो किसान पर भी हमला कर दिया. हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. ज्ञान सिंह की शिकायत पर सुल्तानपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 15, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details