रायसेन। करणी सेना जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत हत्याकांड में बरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत एक साथी को भंडारिया के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से देशी कट्टा भी बरामद किया गया है. अभी दो और आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही है. घटना तीन दिन पहले की है.
आरोपियों पर था पांच हजार का इनाम
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ओर एसपी मोनिका शुक्ला ने एसआईटी गठित की थी. आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को भंडारिया जंगल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में उपयोग किया गया कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.