मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार: हत्या का है आरोप - accused arrested

करणी सेना जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2021, 12:12 PM IST

रायसेन। करणी सेना जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत हत्याकांड में बरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी समेत एक साथी को भंडारिया के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से देशी कट्टा भी बरामद किया गया है. अभी दो और आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही है. घटना तीन दिन पहले की है.

आरोपियों पर था पांच हजार का इनाम

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ओर एसपी मोनिका शुक्ला ने एसआईटी गठित की थी. आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को भंडारिया जंगल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में उपयोग किया गया कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बरेली के एसडीओपी नरेंद्र सिंह राठौर

ये भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में पड़ोसी की हत्या, तीन गिरफ्तार, एक फरार

शिवराज राजपूत हत्याकांड में आज दो आरोपी राघवेंद्र राजपूत और कमलेश साहू को गिरफ्तार किया है. अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. हत्या में उपयोग की गई पिस्टल बरामद की है साथ ही जिस गाड़ी से भागे थे उसको भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details