रायसेन। जिले में प्रशासन और स्कूलों की लापरवाही की चलते बच्चों की जान पर बन आ सकती है. स्कूल बसों और टेक्सियों में क्षमता से कई ज्यादा बच्चों को ले जाया जाता है. वाहन चालक प्रशासन के सभी नियमों को ताक पर रखकर स्कूल वाहन चला रहे हैं.
बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रशासन बना मूकदर्शक - school vehicle in raisen
स्कूली बसों और टेक्सियों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जाता है, लेकिन प्रशासन इसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
बेग़मगंज के एक निजी स्कूल की बसों और टेक्सियों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बच्चों को ले जाया जाता है. वहीं जगह की कमी के चलते कई बच्चों को ऑटो के पीछे लटक कर स्कूल जाते हैं. कहीं न कही बच्चों की इस परेशानी का कारण परिजन भी है. परिस्थितियों की जानकारी होने के बावजूद भी परिजन इसकी किसी से शिकायत करते हैं. बल्कि अनदेखी करते हुए बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
आए दिन शहर की सड़कों पर स्कूली बच्चों से ठसाठस भरे ऑटो और स्कूली बस दोड़ते नजर आते है, लेकिन स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. वहीं पुलिस भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय छोटे वाहनों पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा रही है. ऐसे में इन लापरवाहियों पर कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.