मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया बवाल

पन्ना के जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जहां डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है.

PANNA

By

Published : Jul 4, 2019, 11:52 PM IST

पन्ना। जिला अस्पताल में एक फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों की लापरवाही से एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कैशलेश सुविधा होने के बाद भी डॉक्टर और नर्स ने दवा के लिए बाहर भेज दिया.

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

पन्ना जिला अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है, जिसका खामियाजा मरीजों और गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. सरकार द्वारा जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर करोड़ों रूपये बर्बाद किये जा रहे हैं और सुरक्षा के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं.

बृजपुर निवासी एक गर्भवती महिला को गुरूवार को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी सभी प्रकार की जांच पॉजिटिव थी, लेकिन जैसे ही महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, महिला की हालत लगातार बिगड़ती गई, परिजनों के पूछने पर डॉक्टर और नर्स उन्हें वहां से भगाते रहे, करीब 2 घंटे बाद उन्हें सूचना दी गई कि जच्चा-बच्चा की मौत हो चुकी है. जिससे आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

परिजनों का कहना है कैशलेश सुविधा होने के बाद भी डॉक्टर नर्श द्वारा बाहर से दवाईयां लाने को कहा जाता रहा.पहले उन्हें नार्मल डिलीवरी होने की जानकारी दी ग थी लेकिन बाद में डॉक्टर ऑपरेशन की बात कहने लगे.

परिजनों को आक्रोशित देख अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details