पन्ना। जिला अस्पताल हमेशा ही अपनी लापरवाहियों के लिए सुर्खियों में रहता है. आज यानि शनिवार को अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब 65 साल की बुजुर्ग महिला की इलाज के मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ.
पन्ना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
पन्ना जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगमा किया.
परिजनों का आरोप है कि, ड्यूटी डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है. महिला को शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर और नर्स ने सही इलाज नहीं किया और उनकी लापरवाही के चलते महिला ने दम तोड़ दिया.
इसके अलावा परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्स पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि, महिला की हालत बिगड़ने पर जब डॉक्टर और स्टाफ नर्स को अवगत कराया गया, तो वे उल्टे परिजनों पर ही भड़क गए. मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि, महिला की हालत पहले से ही खराब थी. महिला हार्ट की मरीज थी. ये बात परिजन भी जानते थे. आखिर में समझाइश देने पर वे भी मान गए.