पन्ना। जिले के सिमरिया सहित पूरे क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली विभाग की कटौती से जनता परेशान है. क्षेत्र में ना तो बिजली आने का कोई समय है और ना ही जाने का जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी गुस्सा है.
बिजली कटौती से परेशान नगर के युवाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - तहसीलदार रविशंकर शुक्ला
सिमरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर परेशान नगर के युवाओं ने काली पट्टी बांधकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
बिजली कटौती के विरोध में नगर के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
बिजली कटौती के विरोध में सिमरिया नगर के युवाओं ने काली पट्टी बांधकर बिजली विभाग और जिला प्रशासन को होश में लाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया और होश में आओ के नारे भी लगाए. वहीं युवा जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार सिमरिया रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा. जहां ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.