पन्ना। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तालाबों के साथ ही जलीय संरचनाओं में कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई के निर्देश जारी किए काफी समय बीत गया है. इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें शहर के बेनी सागर तालाब, धर्म सागर तालाब और लोकपाल सागर तालाब के सीमांकन के लिए टीम गठित की गई. वहीं लोकपाल सागर तालाब की बेशकीमती करीब 28 एकड़ जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया.
लगातार हो रही कार्रवाई, तालाबों को कराया जा रहा अतिक्रमणकारियों से मुक्त
पन्ना में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने 28 एकड़ जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है.
बेनीसागर तालाब में करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है. जिनके द्वारा तालाब क्षेत्र की भूमि पर कब्जा करते हुए पक्के मकान तक खड़े कर लिए हैं. कुछ तालाबों के पास से तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, लेकिन अब भी धर्म सागर और निरपत सागर तालाब पर कार्रवाई नहीं की गई है.
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि तालाबों का सीमांकन पूरा कर लिया गया है. धीरे-धीरे तालाबों के आसपास से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. वहीं तहसीलदार का कहना है कि पूर्व में किए गए सीमांकन के बाद लोकपाल सागर के पीछे जहां पर लोगों ने अतिक्रमण किया था, वहां पर भी कार्रवाई की गई है.