मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि को लेकर एसडीएम ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

पन्ना में नवरात्रि के पर्व की तैयारी को लेकर एसडीएम ने खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक की बैठक का आयोजन किया गया.

नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

By

Published : Sep 22, 2019, 12:37 PM IST

पन्ना। जिले के पवई नगर में मां कलेही देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है, जहां नवरात्रि प्रारंभ होते ही दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते हैं, वहीं नगर का दशहरा भी जिले में प्रसिद्ध है जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है.

नवरात्रि को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश


एसडीएम अभिषेक सिंह मुख्य अतिथि व बीएस परिहार एसडीओपी की अध्यक्षता में खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी नवरात्रि पर्व की मां कलेही मंदिर प्रांगण सहित अन्य छोटी-छोटी व्यवस्थाओं व सुझाव एवं विचार रखे गए, ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को दर्शन करने में परेशानी ना हो. अष्टमी पर्व में विशाल महाआरती मे प्रदेश भर से भक्तगण महा आरती में सम्मिलित होने के लिए आते हैं , जिसे देखते हुए उनको प्रशासन ने मंदिर परिसर एवं नगर में साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बैठक में उपस्थित हुए लोगों से विचार विमर्श किया, एवं नगर परिषद पीडब्ल्यूडी विद्युत विभाग पुलिस विभाग को व्यवस्थाओं के लिए निर्देशन दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details