मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान के बेटे ने UPSC में हासिल की 464वीं रैंक, पन्ना कलेक्टर ने किया सम्मानित

भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 में 464 वीं रैंक हासिल करने वाले संदीप पटेल का पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सम्मान किया. संदीप ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई कर उस मुकाम को हासिल कर लिया, जिसका सपना हर एक युवा देखता है. पढ़िए पूरी खबर...

संदीप पटेल
Sandeep Patel honored by panna collector

By

Published : Aug 5, 2020, 10:10 PM IST

पन्ना। छोटे से गांव के एक युवा ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई कर उस मुकाम को हासिल कर लिया, जिसका सपना हर एक युवा देखता है. हटा के डोली गांव निवासी संदीप पटेल ने यूपीएससी परीक्षा में देश में 464वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन तो किया ही साथ ही दमोह और पन्ना जिला इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हुआ है. रिजल्ट आने के बाद पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संदीप का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

पन्ना कलेक्टर ने किया सम्मानित

पेशे से डोली गांव के किसान दीपनारायण पटेल को खेती से कोई खास मदद नहीं मिलती थी और गले की बीमारी के कारण घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी, लेकिन बेटे संदीप की तमन्ना पूरी करने के लिए पिता ने बेटे को कक्षा पहली से ही पढ़ाई करने उसके मामा के घर पन्ना जिले के पवई भेज दिया था. संदीप ने पवई में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई की और भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 में 464 वीं रैंक हासिल कर पन्ना का नाम रोशन किया .

संदीप पटेल ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया, जिन्होंने अपनी तबीयत की चिंता किए बिना उसे पढ़ने देने की रजामंदी देते हुए संघर्ष के लिए प्रेरित किया. रिजल्ट आने के बाद से ही संदीप को बधाई के संदेश और रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details