पन्ना। जिले के पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान एसडीएम रचना शर्मा, बीएमओ डॉ. एम एल चौधरी एवं डॉ. ओम हरि शर्मा की मौजूदगी में बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया गया.
पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
भारत देश पोलियो से मुक्त हो चुका है, लेकिन बच्चों में पोलियो के लक्षण दोबारा न शुरू हो इसलिए हर साल की तहर इस साल भी मध्य प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.
इस दौरान एसडीएम रचना शर्मा ने लोगों से अपील करते हुआ कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर अवश्य ले कर जाए. वहीं बीएमओ डॉ. एम एल चौधरी ने बताया कि ब्लाक अन्तर्गत 5 पोलियो वैक्सीन डिपो पवई सहित सिमरिया, मोहन्द्रा, कल्दा, हरदुआ एवं खम्हरिया में बनाए गए हैं. जिसमें 288 बूथों व मोबाइल एवं ट्रांजिस्ट दल गठित कर 590 कर्मचारी काम कर रहे हैं.
बता दें कि इस तीन दिवसीय अभियान में 32562 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसकी शुरूआत आज से की जा चुकी है. साथ ही 1 और 2 फरवरी को अभियान में शामिल कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाएंगे.