मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: हाइवे निर्माण की धीमी गति से लोगों में आक्रोश, चक्का-जाम कर जताया विरोध

जिले के नेशनल हाइवे-39 पर धीमी गति से चल रहे काम का लोगों ने विरोध किया, चक्काजाम कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग की,

Angry people did road jam
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

By

Published : Oct 5, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 7:15 PM IST

पन्ना। जिले के नेशनल हाइवे-39 पर आज आस-पास रहने वाले लोगों ने हाइवे पर चल रहे धीमी गति के निर्माण कार्य के विरोध में चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की वजह से लगभग आधा घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा.

चक्काजाम जाम कर जताया विरोध

बता दें की खनिज मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण की कई बार शिकायत लोगों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने चलते लोग नाराज दिखे. स्थानीय लोगों द्वारा किये गए इस सांकेतिक प्रदर्शन और चक्काजाम की जानकारी लगने के बाद तत्काल पुलिस और तहसीलदार मौंके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों को आश्वासन देने के बाद चक्काजाम हटाया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग एक साल से भी अधिक समय से नेशनल हाइवे का काम चल रहा है, जिस वजह से आस-पास रहने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही सड़क से उड़ने वाली धूल से आस-पास के दुकानदारों को भी समस्या उत्पन्न होती है. सड़क निर्माण का काम धीमी गति से होने की वजह से आये दिन हादसे भी हो रहे हैं जिसमें कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं. साथ ही पूर्व में कई बार इसकी शिकायतें भी की गई हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होने की वजह से लोगों को चक्काजाम करना पड़ा है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details